ज्येष्ठ पूर्णिमा पर दून में महिलाओं ने 108 कलश के साथ बैंड-बाजे के साथ यात्रा निकाली। महिलाएं तीर्थ जल के 108 कलश को लेकर श्रीराम मंदिर पहुंची। इसमें हरि बोल के नाम का संकीर्तन किया गया। इसके बाद श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र और भगवान गणेश को पवित्र जल से स्नान कराया जाएगा। श्रीराम मंदिर दीपलोक कॉलोनी की ओर से 7 जुलाई को 27वीं श्री जगन्नाथपुरी की भव्य शोभायात्रा ओडिशा की तर्ज पर निकाली जाएगी। इसे लेकर शनिवार को देव स्नान पूर्णिमा पर महिलाएं 108 कलश तीर्थ जल (मान सरोवर, गोमुख, गंगोत्री, त्रिवेणी संगम और हरिद्वार ब्रह्मकुंड का पवित्र जल) हरिनाम संकीर्तन करती हुई घंटानाद, बैंड-बाजे के साथ श्रीराम मंदिर लेकर पहुंची। इसके बाद श्रीजगन्नाथ, श्रीबलभद्र, सुभद्रा और श्री सुदर्शन को रत्न सिंहासन से पहुण्डिबिजे कराकर (चला चलाकर) स्नान मंडप तक लाकर हरिबोल, जय जगन्नाथ के जयकारों के साथ स्नान कराया गया। यहां पं. सुबास चंद्र शतपथी ने सहस्राक्ष वेद मंत्र पाठ कराकर श्री बलभद्र को 33 तीर्थ जल कलश, श्रीजगन्नाथ जी को 35 तीर्थजल कलश, श्री सुभद्रा जी को 22 तीर्थ जल कलश, श्रीसुदर्शन को 18 तीर्थ जल कलश में स्नान कराया गया। इसके बाद चतुर्धा मूर्तियों का दशावतार महाआरती हुई। दशावतार महाआरती कर पट बंद कर दिए गए। 14 दिन बाद 6 जुलाई को प्रभु भाई-बहन के साथ दशावतार महाआरती के साथ दर्शन देंगे। सात जुलाई को श्रीजगन्नाथ जी की ओडिशा की तर्ज पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।