सहजयोग प्रणेता परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी द्वारा प्रणीत सहजयोग के प्रचार-प्रसार और आत्मसाक्षात्कार देने के लिए देशभर में माताजी के 101वें जन्मशताब्दी वर्ष पर योगधारा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शाम 6 से 8 बजे तक पं. सूर्यनारायण संकुल में किया जाएगा।

उज्जैन के पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल हाल, कालिदास अकादमी परिसर में आज मंगलवार शाम 6 से 8 बजे तक विदेश से आए सहजयोगी कलाकारों और देश के सहयोगी कलाकारों के साथ भारतीय गायन-वादन-नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके माध्यम से सहजयोग ध्यान पद्धति से अवगत भी करवाया जाएगा। यह जानकारी सहजयोग उज्जैन के नगर समंवयक सुधीर धारीवाल ने दी। उन्होंने बताया कि सहजयोग प्रणेता परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी द्वारा प्रणीत सहजयोग के प्रचार-प्रसार और आत्मसाक्षात्कार देने के लिए देशभर में माताजी के 101वें जन्मशताब्दी वर्ष पर योगधारा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शाम 6 से 8 बजे तक पं. सूर्यनारायण संकुल में किया जाएगा, जिसमें विदेश और देश के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी और ध्यान भी करवाया जाएगा।