रायवाला। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रायवाला प्रतीत नगर सहित सभी क्षेत्र के मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। प्रतीत नगर के हनुमान चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें राधा-कृष्ण और सुदामा की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। हनुमान चौक में मंदिर समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। राधा-कृष्ण के भजनों पर श्रद्धालु जमकर नाचे। वहीं भगवान श्री सत्यनारायण मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते रहे। मंदिर के पुजारी राज किशोर तिवारी ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी।