प्रयागराज महाकुंभ में पौष पूर्णिमा पर श्रद्धा की डुबकी लगाने के लिए देहरादून एयरपोर्ट से 64 श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए। श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद मंगलवार शाम को वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एलायंस एयर की उड़ान श्रद्धालुओं को लेने के लिए अपराह्न 2:36 बजे एयरपोर्ट पहुंची और 64 श्रद्धालुओं को लेकर 3:35 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुई। दो घंटे की उड़ान के बाद श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे। मंगलवार को महाकुंभ में डुबकी लगाकर श्रद्धालु वापस लौटेंगे। फिलहाल यह उड़ान सिर्फ रविवार को दिल्ली से देहरादून और फिर देहरादून से प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट डीजीएम नितिन कादियान ने कहा कि प्रयागराज जाने वाले सभी श्रद्धालु काफी उत्साह के साथ फ्लाइट से रवाना हुए। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि देहरादून एयरपोर्ट से प्रयागराज की फ्लाइट शुरू होने से श्रद्धालुओं को महाकुंभ में डुबकी लगाने में आसानी रहेगी। इससे एयरपोर्ट एक और शहर से जुड़ जाएगा।