चंदाैली के नेशनल हाइवे पर भयानक हादसे की सूचना मिलते ही माैके पर सदर कोतवाली की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। यहां डाॅक्टरों ने एक महिला को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

accident on national highway in chandauli 10 people injured woman in critical condition

चंदौली के सदर कोतवाली नेशनल हाईवे 19 पर कटसिला गांव के पास बीती रात सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, उसके पीछे चल रही इनोवा ट्रक से टकरा गई। इनोवा के परखच्चे उड़ गए। उसमें पीछे चल रही अर्टिगा कार भी टकराई गई।

घंटों रेस्क्यू के बाद बस में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां नौ का इलाज चल रहा है, वहीं एक वाराणसी रेफर कर दिया गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर चार वाहनों की आपस में शुक्रवार की रात टक्कर हो गई। हादसे में महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस आंध्र लौट रही थी, जो चपेट में आ गई। इसके बाद वहां अफरातफरी के साथ की चीख पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और आसपास के ग्रामीणों ने से 10 लोगों को घायलावस्था में बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में बाला रमैया (65), चंना रमैया (50),नार लक्ष्मा (55), राम लक्ष्मा (50), लक्ष्मा (55), अंजना रमैया (48), अनसूया (70), जेबी सुम्मा (75), लक्ष्मी नारायण अम्मा (65), शुंमा लक्ष्मा (65) घायल है।

इसमें लक्ष्मा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि घायलावस्था में 10 लोगों को 108 और पुलिस की मदद से भर्ती कराया गया, लेकिन एक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand