उत्तराखंड में विश्वप्रसिद्ध जागेश्वर और कैंची धाम मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। जागेश्वर धाम 68 दिन बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला गया है। पहले दिन 205 श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए। मंदिर में संकल्प पूजा, रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप ऑनलाइन ही हो रहे हैं।
मंगलवार को उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, गुरुग्राम, बरेली समेत कई शहरों से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जागेश्वर मंदिर समूह को करोना नियमों का पालन करते हुए क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न चरणों में खोलने की अनुमति दी है। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि मंदिर सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। वर्तमान में केवल मंदिर दर्शन की अनुमति होगी। ऑनलाइन पूजा कार्य पूर्व की तरह चालू है।