श्रद्धालुओं का उत्साह देख लगता है कि महाकुंभ में संगम स्नान करने वालों की संख्या 65 करोड़ पार हो जाएगी। 

Mahakumbh Prayagraj 2025 Live Updates Devotees Sangam Ghats Snan Maha Kumbh Mela Photos Videos News in Hindi

पावन स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम पर जुट रहे हैं।  दो दिन बाद महाशिवरात्रि के स्नान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 

ब्राजील से आया शिव भक्तों का जत्था

महाशिवरात्रि पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए विदेशी श्रद्धालुओं के कई समूह पहुंच गए हैं। ब्राजील से आया भगवान शिव के भक्तों का एक ग्रुप भी स्नान पर्व की बाट जोह रहा है। ग्रुप कॉर्डिनेटर हेनरिक मोर का कहना है ग्रुप के ज्यादातर युवा रियो द जनेरियो और साओ पाउलो शहर से हैं जहां शिव मंदिर हैं। इसलिए इन्होंने महाकुंभ में स्नान के लिए महाशिवरात्रि को चुना है। दोनों देशों के बीच परंपराओं की समानताएं इन्हें खींच लाई हैं। ब्राजीली ग्रुप के सदस्य पाओ फेलिपे का कहना है कि ग्रुप में अधिकतर युवाओं ने शरीर में भगवान शिव के विभिन्न प्रतीकों को टैटू के रूप में गुदवाया है। महाकुंभ में करोड़ों की भीड़ में यह ग्रुप अलग भी दिख रहा है। कानों में त्रिशूल की आकृति के चंद्राकार कुंडल और पूरे बदन में डमरू और महाकाल की आकृतियां इन्हें अलग पहचान प्रदान कर रही हैं।

आज 15 हजार से अधिक स्वच्छता कर्मी एक साथ चलाएंगे महाभियान, बनेगा विश्व रिकॉर्ड

महाकुंभ में आज दोपहर 12 बजे 4 जोन में एक साथ 15 हजार से अधिक स्वच्छता कर्मी स्वच्छता का महाभियान चलाएंगे। यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा। बतादें कि गंगा की सफाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा चुका है। इसके तहत 300 से अधिक स्वच्छता कर्मियों ने घाटों पर एक साथ सफाई की थी। सोमवार को जोन-1 के अंतर्गत प्रयाग क्षेत्र के हेलीपैड पार्किंग सेक्टर 2, जोन-2 के अंतर्गत सलोरी / नागवासुकिः क्षेत्र के भारद्वाज घाट-सेक्टर 7, जोन-3 के अंतर्गत झुंसी क्षेत्र में पुरानी जीटी रोड एवं हरिश्चंद्र घाट-सेक्टर 5 व 18 तथा जोन-4 के अरैल क्षेत्र के चक्र माधव घाट-सेक्टर 24 (पांटून पुल नंबर 26 के पास) एक साथ स्वच्छता का अभियान चलाया जाएगा। 

महाभियान और बनेगा विश्व रिकॉर्ड

आज मेले का 43वां दिन है। 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं और आज भी यह क्रम जारी है। अब मेला समाप्ति में महज तीन दिन शेष हैं और अंतिम जिन यानी 26 फकवरी को महास्नान है इसलिए व्यवस्थाओं चाक-चौबंद की जा रही हैं। श्रद्धालुओं का उत्साह देख लगता है कि महाकुंभ में संगम स्नान करने वालों की संख्या 65 करोड़ पार हो जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand