कुरुक्षेत्र। प्रदेश के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में नवरात्र की शुरुआत शोभायात्रा से हुई। नवरात्रि के उपलक्ष्य में आठ अप्रैल से 23 अप्रैल तक शक्ति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस शोभा यात्रा का शुभारंभ राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने नारियल फोड़ और हरी झंडी दिखाकर किया। शहर में शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
राज्य मंत्री सुभाष सुधा जी ने कहा कि यह भव्य शोभायात्रा जल्दी ही देश की सबसे लंबी यात्रा बन जाएगी। शक्तिपीठ की अंदर मंदिर की संस्कृति बची हुई है, जिसमें मंदिर के सदस्यों की अहम भूमिका है। मां की शोभा यात्रा का शुभारंभ करना सौभाग्य पूर्ण है। इस शोभायात्रा में मां भद्रकाली ज्योति रथ शामिल रहा, जबकि 5100 कलश धारी महिलाओं ने हिस्सा लेकर शोभा यात्रा को चार चांद लगा दिए, जिसके चलते पूरा धर्मनगरी भक्तिमय हो गया।  इसके अलावा इस शोभायात्रा में 1100 झंडे, 52 शक्तिपीठों के 52 चांदी त्रिशूल, 11 गोल ध्वज पताका, 52 जय माँ की छतरियां भी आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं 21 ढोल, पाइप बैंड बाजा, मां काली के आठ स्वरूपों को दर्शाने वाले मां भवानी के विभिन्न रथ, सिंदूरी हनुमान, बाहुबली हनुमान, छह बंदर, श्री गणेश, हनुमान, नवदुर्गा, लक्ष्मी, महाकाली, सरस्वती, महिषासुर मर्दिनी, राधा कृष्ण, यशोदा कृष्ण, अयोध्या धाम को दर्शाता राम दरबार सहित कई झांकियां निकाली गई, जिसे देखकर मां के भक्त नतमस्तक हो उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand