अति प्रसन्नता की बात है रामजन्मभूमि अयोध्या मे 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को गर्भगृह रामलीला के नूतन विग्रह की प्राण- प्रतिष्ठा हुई है इसी शुभ अवसर पर परमात्म-स्वरुप परमाराध्य संत सद्गुरु महर्षि मेँहीँ परमहंस जी महाराज की असीम अनुकंपा से साधु-संतों की पावन नगरी देवभूमि तीर्थक्षेत्र हरिद्वार में शांति मार्ग,हरिपुरकलां,हरिद्वार में “महर्षि मेँहीँ ध्यान-ज्ञान सेवा ट्रस्ट” के तत्वाधान में *महर्षि मेँहीँ अन्नक्षेत्र*का गौरवमय उद्घाटन हुआ साधु-सेवा,दरिद्र नारायण-सेवा,सत्संग-कथा और ध्यान-साधना-शिविर आदि विविध आध्यात्मिक सेवा-प्रकल्पों के साथ 22 जनवरी 2024 ई सोमवार को उद्घाटन किया गया जिसका उद्घाटन 12:30 दिन मे किये *संतमत के वरिष्ठ महात्मा के द्वारा उद्घाटन स्वामी गंगाधर जी महाराज ऋषिकेश आश्रम फीता काट एवं दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया गया साथ मे स्वामी गुरु शरण जी महाराज, स्वामी नंदन जी महाराज,स्वामी पंकज दास और आज मुख्यअतिथि मंडलेश्वर हरिनंदन जी महाराज,आचार्य मृत्युंजय जी, संत नीतीश दास जी, महंत गोपाल दास जी महाराज, स्वामी चिंतानंदमनी जी महाराज,स्वामी चंद्र बाबा ऋषिकेश स्वामी धर्मानंद जी महाराज ऋषिकेश स्वामी आत्मानंद जी महाराज हरिद्वार स्वामी कपिल मुनि,स्वामी महावीर बाबा, स्वामी साधु बाबा अन्य सेकरो संत महात्मा आदि उपस्थित थे भंडारा मे भोजन प्राप्त किये पलाव, तड़का पूरी, बंदिया, सब्जी एवं अन्य सामग्री पोश गया साथ में दक्षिण स्वरूप भी दिया गया सभी संतो को दिया गया स्थानीय सत्संगी श्री घनश्याम बाबू सपरिवार उपस्थित थे अन्य सत्संगी प्रेमी भोजन ग्रहण किया स्थानीय लोग भी भोजन किया का प्रसाद प्राप्त किये आज लगभग 500 संत महात्मा भोजन किये साथ मे स्थानीय सत्संगी प्रेमी लगभग 250 लोग भोजन का प्रसाद ग्रहण किए हैं एवं महर्षि मेँहीँ अन्नक्षेत्र हरिद्वार मेअब प्रतिदिन भोजन अन्नक्षेत्र संत महात्माओं को मिलते रहेंगे जिसका समय दिन के 11:00 बजे है भोजन दिया जाएगा यह अन्नक्षेत्र खोलने मे स्वामी गुरशरण जी महाराज,स्वामी गुरुनंदन जी महाराज,स्वामी नंदन जी महाराज,स्वामी पंकज दास के अथक प्रयास से यह कार्य पूरा हुआ है और यह अब प्रतिदिन दिन के 11:00 बजे दिन मे सभी संत महात्माओं हेतु भोजन मिलेंगे संत महात्मा बैरागी एवं अन्य जिसको भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है जो कही भी गंगा के किनारे झोपरी कुटीया या आश्रम बनाकर रहते हैं और साधना करते हैं जिसको अपना भोजन के कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे सभी महात्माओं के लिए यहां पर भोजन की व्यवस्था रहेगी आप स समय आ कर भोजन कर सकते है एवं आप सभी सत्संग प्रेमी से निवेदन है आप सभी के सहयोग से ही यह कार्य हो रहा है! स्वामी पंकज बाबा ने बताया संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की कृपा से यह कार्य यह हो पाया है,आप सभी के सहयोग से कार्य हो रहा है!