आज सोम प्रदोष व्रत है। वर्तमान में माघ माह जारी है और इस माह में आज यानी सोमवार 27 जनवरी को प्रदोष व्रत रखा जाएगा जो बेहद खास है। वैसे तो रोजाना घरों में भोलेनाथ की पूजा की जाती है, लेकिन प्रदोष तिथि विशेष है। मान्यता है कि इस दिन महादेव की पूजा करने से साधक के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है, साथ ही भाग्य में भी वृद्धि होती हैं। यह व्रत हर माह के कृष्ण और शुक्ल दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है जिसकी पूजा प्रदोष काल में की जाती है।
हिंदू धर्म में भोलेनाथ को शक्ति का प्रतीक माना जाता है, कहा गया है कि यदि सच्चे भाव से प्रदोष तिथि पर महादेव का दूध से अभिषेक किया जाए, तो मन से सभी तरह के डर भय समाप्त होते हैं। वहीं अगर प्रदोष तिथि सोमवार के दिन पड़ती हैं तो इसे शुभ संयोग में गिना जाता है, क्योंकि दोनों ही दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माने जाते हैं।