भारतीय जनता पार्टी आज मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ से ग्राम परिक्रमा का शुभारंभ करेगी। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा शुकतीर्थ से ग्राम परिक्रमा शुरू करेगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। देशभर में दो हजार स्थानों पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी और किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत ने बताया कि कुछ ही देर बात दोनों अतिथि अलग-अलग हेलीकॉप्टर से शुकतीर्थ पहुंचेंगे। ट्रैक्टर पूजन के बाद जनसभा में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सौर ऊर्जा, स्वयं सहायता समूह, कृषि फार्म मशीनरी, पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। जनसभा के बाद अतिथि फिरोजपुर बांगर गांव में लगाई गई चौपाल में शिरकत करेंगे। यहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद शुकदेव आश्रम पहुंचकर स्वामी ओमानंद ब्रह्मचारी से भी मुलाकात करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।