मोरना। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में श्रद्धा के गोते लगाए। श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर पूजा अर्चना की। सुरक्षा को लेकर गंगा घाट व मंदिरों पर पुलिस बल तैनात रहा।
बुधवार सवेरे गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद शुकदेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। श्रद्धालुओं ने प्राचीन अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा कर धागा बांध कर परिवार की खुशहाली के लिए मनौती मांगी। वही शिक्षा ऋषि संवाद कल्याण देव महाराज की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए। श्रद्धालुओं ने हनुमद्धाम, गणेश धाम, शिव धाम, दुर्गा धाम, मां पीतांबरा धाम, श्री गंगा मंदिर, दंडी आश्रम, अखंड धाम, मानव निर्माण योग आश्रम, महाशक्ति सिद्ध पीठ आदि मंदिरों में पूजा अर्चना कर श्रद्धा पूर्वक प्रसाद चढ़ाया।
इसके अलावा नगरी के खिचडी वाले बाबा का आश्रम, उदासीन निर्वाण आश्रम, रविदास आश्रम आदि में सत्संग प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान नगरी में मेले जैसा माहौल रहा। एसपी देहात ने भी भ्रमण कर सुरक्षा इंतजाम देखे।