वाराणसी में शीतला माता संगीत समारोह में 108 कलाकार हाजिरी लगाएंगे। मनोज तिवारी के गायन से पांच दिवसीय महोत्सव शुरू होगा। वहीं अंतिम निशा में भरत शर्मा की प्रस्तुति होगी। 

Sheetla Mata Music Festival 108 artists including Manoj Tiwari will perform

शीतला माता संगीत समारोह 11 अप्रैल से शुरू होगा। भाजपा सांसद और प्रख्यात भोजपुरी गायक व अभिनेता मनोज तिवारी के भजनों से संगीत समारोह की शुरुआत होगी। वहीं, पांच दिवसीय समारोह की अंतिम निशा में भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा व नंदु मिश्रा हाजिरी लगाएंगे।

श्रीयंत्र पीठम समिति के बैनर तले संगीत समारोह में 108 कलाकार दशाश्वमेध घाट पर स्थित शीतला मंदिर में हाजिरी लगाएंगे। मंदिर के महंत पं. शिव प्रसाद पांडेय और संयोजक कन्हैया दूबे केडी ने बताया कि इस साल 11 अप्रैल को रात 2:30 बजे प्रसिद्ध विराट आरती होगी। इसी के साथ ही पांच दिवसीय संगीत समारोह भी शुरू हो जाएगा। प्रतिदिन माता का शृंगार होगा। फिर माता को कलाकार संगीतांजलि अर्पित करेंगे। पहले दिन मनोज तिवारी की प्रस्तुति होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand