बाबा केदार के दर्शन के लिए हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गंगोत्री धाम के प्रवास स्थल मुखबा में 3,114 श्रद्धालु मां गंगा और यमुनोत्री धाम के प्रवास स्थल खरसाली में 614 तीर्थयात्री मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं।

Devotees are excited about the Chardham winter Yatra reaching despite severe cold and snowfall Uttarakhand New

शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। 30 दिसंबर तक 15,314 तीर्थयात्री चारधामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों पर दर्शन कर चुके हैं।इनमें केदारनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में सर्वाधिक 6,482 श्रद्धालु पहुंचे हैं, जबकि पांडुकेश्वर में 5,104 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए हैं। सीएम धामी ने गत आठ दिसंबर को पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में शीतकालीन यात्रा का श्रीगणेश किया था। कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बावजूद श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर खासा उत्साह है। बाबा केदार एवं मद्महेश्वर भगवान की डोली शीतकाल के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होती है।

खरसाली में 614 तीर्थयात्री मां यमुना के दर्शन कर चुके
छह माह तक यहीं भगवान केदारनाथ और मद्महेश्वर के दर्शन होते हैं। बाबा केदार के दर्शन के लिए हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गंगोत्री धाम के प्रवास स्थल मुखबा में 3,114 श्रद्धालु मां गंगा और यमुनोत्री धाम के प्रवास स्थल खरसाली में 614 तीर्थयात्री मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं।सोमवार को 518 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। पांडुकेश्वर में 364 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए, जबकि मुखबा में 18 और खरसाली में आठ यात्री पहुंचे। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए गए। ठंड से बचाव के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand