कार्यक्रम में पिछले वर्ष लगभग 18 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गए थे। इस बार का लक्ष्य लगभग 30 लाख रखा गया है। बैठक में दीप प्रज्ज्वलन क्षेत्र शिप्रा नदी के प्रमुख तटों के बारे में जानकारी दी गई।

एक मार्च से 9 अप्रैल 2024 तक आयोजित विक्रमोत्सव अंतर्गत 9 अप्रैल गुड़ी पड़वा पर शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव अंतर्गत 30 लाख दीप प्रज्ज्वलित करते हुए ये आयोजन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि दीपोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत इस वर्ष लगभग 30 लाख दीपकों को प्रज्ज्वलित करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में उक्त आयोजन दर्ज किया जाएगा। पिछले वर्ष लगभग 18 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गए थे। इस बार का लक्ष्य लगभग 30 लाख रखा गया है। बैठक में दीप प्रज्ज्वलन क्षेत्र शिप्रा नदी के प्रमुख तटों के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि इस बार अधिक संख्या के मद्देनजर दीप प्रज्ज्वलन हेतु नए सेक्टर का आवंटन किए जाने की आवश्यकता होगी। दीपोत्सव के साथ ही अन्य आयोजन कि जाना भी प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में वॉलंटियर्स की सहभागिता भी होगी। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम के आयोजन हेतु अभी से कार्य योजना बनाई जाए।