21 फरवरी (पूनम) महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अमृतसर पंजाब के नरसिंह दास बाजार में इलाका निवासियों की ओर से एक विशाल लंगर का आयोजन किया गया। इस लंगर व्यवस्था में विक्की जुगल चावला राजेश शर्मा राजन अरोड़ा सुमित मेहरा नवल हैप्पी बिट्टू महाजन राकेश बबलू आदि लोगों ने अपनी सेवा निभाई।