शिवपुरी का करैरा भी मिनी अयोध्या का रूप ले चुका है। बगीचा में नवीन राम मंदिर निर्माण के बाद वहां प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य मूर्ति भी जयपुर से करैरा लाई गईं है।

Mini Ayodhya built in Shivpuri, Madhya Pradesh, idols will be consecrated in Ram Darbar on January 22

शिवपुरी जिले के करैरा में स्थित प्राचीन बगीचा धाम मंदिर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। कारण यह है कि प्राचीन बगीचा धाम मंदिर पर 22 जनवरी को यहां बनाए गए राम दरबार में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री राम यज्ञ एवं राम कथा के लिए आयोजन होने जा रहा है। करैरा में इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल है और अयोध्या की तर्ज पर यहां भी राम दरबार में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं। इस समय इन तैयारियों को लेकर करैरा भी मिनी अयोध्या का रूप ले चुका है। बगीचा में नवीन राम मंदिर निर्माण के बाद वहां प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य मूर्ति भी जयपुर से करैरा लाई गईं है।

करैरा नगर में स्थित प्राचीन सिद्ध स्थल बाबा भानगिरी की तपोभूमि बाबा का बाग (बगीचा धाम) में बनाए गए राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुधवार को जयपुर से मूर्तियां आईं। इन मूर्तियों को जब करैरा नगर लाया गया तो बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भक्तगणों ने स्वागत किया। अयोध्या की तर्ज पर ही अब 22 जनवरी को बाबा के बाग में बनाए गए राममंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दौरान जब जयपुर से मूर्तियां लाई गईं तो मूर्तियों को करैरा आईटीबीपी कैम्पस से डीजे बैंड के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान नगर के लोगों ने नगर में घर व प्रतिष्ठानों पर दीप जलाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand