हरिद्वार में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में प्रज्वलित अखंड ज्योति और माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष में बैरागी कैंप में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आज समारोह का उद्घाटन किया गया।
हरिद्वार के शांतिकुंज में अखंड ज्योति और माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गायत्री परिवार को किसी एक संगठन की सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता, यह उस युग चेतना का वह प्रवाह है जो व्यक्ति से समाज और समाज से राष्ट्र के उत्थान की ओर अग्रसर करता है। कहा कि गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ और आदि कैलाश जैसे तीर्थस्थल भारत की आत्मा की धड़कन हैं, ऐसे पावन परिवेश में शताब्दी समारोह भारतीय संस्कृति, संस्कार और साधना परंपरा के नवजागरण का संदेश देता है।