ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर सहित वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच चुके हैं। इसे देखते हुए ठा. श्रीबांकेबिहारी मंदिर में सुगंधित इत्र का छिड़काव भी किया जा रहा है।

Massive Devotee Turnout in Vrindavan Temples on New Year 2026

वृंदावन के श्रीबांके बिहारी मंदिर सहित ठाकुर राधावल्लभ मंदिर, श्रीराधारमन मंदिर, श्रीराधागोपीनाथ मंदिर, राधादामोदर मंदिर, इस्कॉन मंदिर एवं प्रेम मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। नए साल पर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। भक्तों ने ठाकुरजी के दर्शन कर फूल-मालाएं अर्पित कीं और प्रसाद चढ़ाकर नववर्ष की शुरुआत की।

श्रीबांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए मंदिर के पट खुलने से पहले ही श्रद्धालु प्रथम दर्शन की अभिलाषा लेकर पहुंच गए थे। पट खुलते ही भक्त मंदिर परिसर में उमड़ पड़े और पूरा वातावरण जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। बांके बिहारी मंदिर के मुख्य मार्ग से लेकर विद्यापीठ चौराहा एवं गेट नंबर तीन से जुगलघाट मार्ग तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।

श्रद्धालुओं को सहज एवं सुरक्षित दर्शन कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं कीं। नगर में ई-रिक्शा संचालन पर रोक लगाई गई, वहीं मंदिर क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाहरी वाहनों को नगर के प्रवेश मार्गों पर ही रोक दिया गया और उन्हें निर्धारित पार्किंग स्थलों में खड़ा कराया गया। सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ मंदिरों के दर्शन कराए जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand