विश्व हिंदू परिषद उत्तराखंड के सेवा विभाग की ओर से अशोक सिंघल सेवाधाम वात्सल्य वाटिका में चल रहा दो दिवसीय सेवा कुंभ का समापन हो गया। इसमें सेवा कार्य बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद जिन संस्कार-दीपों को प्रज्वलित कर समाज के अंधकार को दूर कर रही है, वह केवल सेवा-कार्य नहीं, बल्कि, भारत के भविष्य का आधार तैयार करने वाला राष्ट्रीय आंदोलन है। उत्तराखंड में सेवा कार्यों की यह गति आने वाले वर्षों में समाज-परिवर्तन की निर्णायक धुरी बनेगी।
विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री आनंद हरबोला ने कहा विश्व हिंदू परिषद का सेवा मॉडल उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि, पूरे राष्ट्र के लिए अनुकरणीय है। सेवा कुंभ समाज में सजगता, संवेदना और संगठन की शक्ति को बढ़ाता है। हमारा उद्देश्य सबल समाज, संस्कारित समाज और समरस राष्ट्र यथार्थ रूप में साकार हो रहा है।