करनाल। जुंडला गेट के पीपल वाला मंदिर में मंगलवार सुबह विश्व कल्याण के लिए सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया। सुबह पंडित विनय गौतम और जय गौतम ने श्री खाटू नरेश का फूलों से शृंगार कर श्रद्धालु से श्री श्याम बाबा और बाला जी भगवान की विशेष पूजा करवा श्री सुंदर कांड के पाठ का शुभारंभ करवाया।