The MLA recited the Sundar Kand at the Raghunath Temple.

ऋषिकेश। अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि ओर से धर्म ध्वजा लहराए जाने के उपलक्ष्य में संपूर्ण देश में उत्साह और आध्यात्मिक उल्लास का माहौल रहा। इसी अवसर पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने रघुनाथ मंदिर में भाजपा ऋषिकेश मंडल की ओर से आयोजित कीर्तन एवं सुंदरकांड पाठ में अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम में शामिल होकर अग्रवाल ने प्रभु श्रीराम के चरणों में प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में धर्म ध्वजा का शुभारंभ भारत की सनातन आस्था, सांस्कृतिक परंपरा और गौरव का प्रतीक है। जो प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व का क्षण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand