वैशाख शुक्ल द्वादशी तिथि पर माता विंध्यवासिनी के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ शुक्रवार को पहुंची। माता का दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हो उठे।

जगत कल्याणी माता विंध्यवासिनी की चौखट पर शीश नवाने शुक्रवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वैशाख शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि पर मंदिर पहुंचे आस्थावानों ने श्रद्धा से दर्शन पूजन कर मंगल कामना की। भोर में मंगला आरती और श्रृंगार पूजन के उपरांत विंध्यवासिनी माता के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर भक्त निहाल हो उठे। सुबह से विंध्यवासिनी मंदिर में माता की जय का जयकारा गूंजता रहा। वैशाख शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर देश के कोने- कोने से आए भक्तों ने देवी दरबार में मत्था टेका। गंगा स्नान कर घंटों कतार में खड़े होने के उपरांत देवी धाम पहुंचे श्रद्धालु माता के दिव्य स्वरूप का दर्शन पाकर निहाल हो उठे। क्या छोटे और क्या बड़े सभी जगत जननी मां विंध्यवासिनी की भक्ति में तल्लीन नजर आए।