जौनपुर जिले में सड़क हादसे में 10 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी श्रद्धालु वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। 

Jaunpur road accident 10 devotees injured in truck collision on Varanasi-Lucknow highway

काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद अयोध्या श्रीराम मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। जौनपुर जिले में गुरुवार की सुबह ट्रक की टक्कर से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं में चीख- पुकार मच गई। हादसे में 10 श्रद्धालु घायल हैं। 

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव के पास स्थित वाराणसी- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस लेन से विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक ने श्रद्धालुओं के वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य नौ घायलों की हालत खतरे से बाहर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand