वाराणसी में खाटू श्याम के लगे जयकारे, धूमधाम से निकाली गई भव्य शोभायात्रा

cheering for Khatu Shyam in Varanasi grand procession

हर फागण में श्याम धनी हम पहुंचे, खाटू धाम हो हाथों में निशान हो…की धुन पर फागुन महोत्सव के दौरान श्री श्याम धवजा विशाल शोभा यात्रा रविवार को निकली। बालाजी उपवन में 30वां फागुन महोत्सव धूमधाम से महोत्सव मनाया गया। भजनों की फागण मस्ती के साथ भजन गंगा प्रवाह के दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर प्रस्तुतियां दीं। शाम को महमूरगंज से लक्सा श्याम मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। रविवार को शाम पांच बजे श्याम ध्वजा की पूजन-अर्चन व आरती संस्था के सुशील लोहिया सहित पूरे लोहिया परिवार ने उतारी। इसके बाद बाबा श्याम की विशाल ध्वजा शोभायात्रा बालाजी उपवन से निकली। शोभायात्रा में आगे-आगे ज्योत चल रही थी। डमरू वादन के साथ बैंड बाजे की धुन के बीच 2100 महिलाएं पुरुष श्याम निशान लेकर चल रहे थे। रास्ते भर श्याम भक्त भजन गाते नाचते झूमते चल रहे थे। रथ पर श्री श्याम प्रभु की रंग बिरंगी फूलों से झांकी सजाई गई। भक्तगण रस्सी खींचकर रथ को आगे ले जा रहे थे। रास्ते भर महिलाएं प्रभु की आरती के साथ पुष्प वर्षा कर रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand