दिल्ली में बम ब्लास्ट के बाद वाराणसी समेत आसपास के जिलों में हाई अलर्ट है। वाराणसी एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। हालांकि काशी विश्वनाथ, संकट मोचन और कालभैरव मंदिर के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा नहीं दिखी।

दिल्ली में लाल किले के पास कार में विस्फोट के बाद काशी में भी हाई अलर्ट है। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा सख्त कर दी गई। पांच स्तरीय जांच की जा रही लेकिन काशी विश्वनाथ, संकट मोचन और कालभैरव मंदिर के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा नहीं दिखी। संवाददाताओं की पड़ताल में रोजाना जैसी ही गतिविधि और सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। ठीक यही हाल रेलवे और रोडवेज स्टेशन के पास भी रही। अंदर और बाहर सुरक्षा के कोई अतिरिक्त इंतजाम नहीं दिखे। स्टेशन पर लावारिस वस्तुओं को न छूने और संदिग्ध वस्तुओं की सूचना देने की अपील की गई।