भूपतवाला स्थित श्री चेतन ज्योति आश्रम में आश्रम के परमाध्यक्ष महंत ऋषिश्वरानंद महाराज के संयोजन में आयोजित गुरुजन स्मृति श्रद्धांजलि समारोह में सभी तेरह अखाड़ों के संतों ने ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी वागीश्वरानंद महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित किए। महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मदेव महाराज के सानिध्य एवं बाबा हठयोगी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी वागीश्वरानंद महाराज त्याग, तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति थे। महंत ऋषिश्वरानंद महाराज जिस प्रकार अपने गुरु के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। वह सभी के लिए प्रेरणादायी है।