
अंबाला। आनंद नगर में श्री श्री स्वामी शिवनारायण ब्रिगेड गुरु धाम के सदस्यों की बैठक हुई। यह बैठक प्रधान मनोज कुमार के नेतृत्व में हुई, जिसमें वसंत पंचमी महोत्सव मनाने का निर्णय सर्वसहमति से लिया गया। बैठक में मुख्यातिथि के रूप में ब्रिगेड महंत सुभाष चंद्र सोनीपत से शामिल हुए। उप प्रधान रोशन लाल राव ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस बार भी दो दिवसीय वसंत पंचमी महोत्सव श्रीश्री स्वामी शिवनारायण महाराज के पुराने आलू गोदाम में स्थित ब्रिगेड गुरु मंदिर व धर्मशाला कमेटी की ओर से मनाया जाएगा।
22 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा डेरा बत्ती स्थित स्वामी शिवनारायण मंदिर से आरंभ होकर रजमन बाजार, राय मार्केट, सदर बाजार, छपरबंद मोहल्ला, बंगाली मोहल्ला होते हुए आलू गोदाम स्थित गुरुधाम में पहुंचेगी। 23 जनवरी को वसंत पंचमी महोत्सव मनाया जाएगा। महंत कमल किशोर ने बताया कि वसंत पंचमी वाले दिन स्वामी शिवनारायण पंथ के पवित्र ग्रंथ गुरु अन्यास ज्ञान दीपक की रचना पूर्ण हुई थी और स्वामी ने पहली बार अपने शिष्यों को दीक्षा दी थी, इसलिए इस दिन को दीक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है।