हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने तंत्र-मंत्र और वशीकरण का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले दो तांत्रिकों को ऑपरेशन कालनेमि के तहत शनिवार देर शाम को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी खुद को चमत्कारी बाबा बताकर लोगों को बहलाते थे और औषधि व चमत्कार के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लेते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध चाकू और हवन सामग्री भी बरामद की है। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।