सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि वंदेभारत और अमृत भारत ट्रेनों के संचालन से गोरखपुर व आसपास के जिलों के यात्रियों को दिल्ली से आने-जाने का एक और विकल्प मिल गया है। रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहा है।

दिल्ली से अयोध्या तक वंदे भारत और दरभंगा तक अमृत भारत ट्रेन चलने से गोरखपुर से दिल्ली जाने वालों को दो नए विकल्प मिल गए हैं। अमृत भारत तो गोरखपुर स्टेशन से होकर गुजरती है, जबकि वंदेभारत की सुविधा अयोध्या से मिल रही है। इन दो नई ट्रेनों के आने के बाद अन्य ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट कुछ कम हुई है। ऐसे में कई लोग इस ट्रेन से अयोध्या पहुंच रहे हैं और वहां दोपहर तक घूमने के बाद दिल्ली रवाना हो जा रहे हैं। गोरखपुर से दिल्ली के बीच अभी हर दिन 11 ट्रेनें चल रहीं हैं। इनमें से गोरखपुर हमसफर और गोरखधाम यहीं से शुरू होती है, जबकि अन्य ट्रेनें बिहार से आती हैं। गोरखपुर स्टेशन से दिल्ली की ट्रेन में सवार होने के लिए गोरखपुर जिले के अलावा देवरिया, महराजगंज और कुशीनगर के लोग भी आते हैं। यात्रियों की इस भीड़ को देखते हुए अभी कम से कम ट्रेन नियमित तौर पर गोरखपुर से चलाने की जरूरत महसूस की जा रही है। इस बीच देश की राजधानी को अयोध्या और जनकपुर धाम से जोड़ने के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई गई है, जिसका 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने अयोध्या से उद्घाटन किया था। इस ट्रेन के शुरू होने से गोरखपुर से दिल्ली जाने वालों को एक और विकल्प मिल गया। इस ट्रेन की इतनी डिमांड है कि शुरू होते ही पूरे महीने की सभी सीटें फुल हो गईं।