गोरखपुर से गाड़ी संख्या 22549 सुबह 6:05 बजे चलेगी। ट्रेन सुबह 6:52-6:54 बजे बस्ती, 8:15-8:17 बजे अयोध्या और 10:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 15 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन लखनऊ से 10:35 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी। रायबरेली में ठहराव के बाद दोपहर 1:35 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी।

अब संगम स्नान हो, हाईकोर्ट में मुकदमे की पैरवी करने प्रयागराज जाना हो या किसी अन्य कार्य से जाना हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। नए साल में गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस प्रयागराज तक जाएगी और रात में लौट भी आएगी। इस ट्रेन के विस्तारीकरण की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। बस उद्घाटन की तारीख तय होनी बाकी है। उम्मीद है कि जनवरी के पहले सप्ताह में लखनऊ या प्रयागराज से इसे हरी झंडी दिखाई जाएगी।
ये है संभावित समय सारिणी
गोरखपुर से गाड़ी संख्या 22549 सुबह 6:05 बजे चलेगी। ट्रेन सुबह 6:52-6:54 बजे बस्ती, 8:15-8:17 बजे अयोध्या और 10:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 15 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन लखनऊ से 10:35 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी। रायबरेली में ठहराव के बाद दोपहर 1:35 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी।
प्रयागराज जंक्शन से गाड़ी संख्या 22550 दोपहर 3:15 बजे रवाना होकर शाम 6:15 बजे ट्रेन लखनऊ पहुंच जाएगी। वहां 15 मिनट ठहराव के बाद ट्रेन 6:30 बजे लखनऊ से चलेगी और रात 10:40 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी। आठ कोच की इस ट्रेन में एक बार में 530 यात्री सफर कर सकेंगे।