लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप पहुंचे हरिद्वार, दक्षिण काली मंदिर में की पूजा-अर्चना पूजन अर्चन के दौरान उन्होंने फोटो या वीडियो बनाने वालों को मना कर दिया। हालांकि यह उनका निजी और गोपनीय कार्यक्रम था। मौके पर पहुंचे कई मीडिया कर्मियों को उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया और धर्म और आस्था का विषय बताते हुए कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। अंत में उन्होंने जाते वक्त कहा कि मैं माई का दर्शन करने आया था। यही मेरे जीवन में काफी महत्वपूर्ण है