लखनऊ में एक साथ पांच हजार महिलाओं ने सुंदरकाड का सस्वर पाठ किया। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में किए गए पाठ को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भेजा जाएगा।

Lucknow: Five thousand women recited Sunderkand together, will be sent for Guinness Book of Records

मस्तक पर लाल-पीला टीका और पीली साड़ी पहने पांच हजार सनातनी महिलाओं ने जब एक साथ सुंदरकांड पाठ की गीतमय प्रस्तुति दी तो झूलेलाल वाटिका का परिसर हनुमानमय हो गया। ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति, सत्य सनातन नारी शक्ति और सपना गोयल की अगुवाई में यह आयोजन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए किया गया। सनातन धर्म को बढ़ावा देने व वातावरण की शुद्धि के लिए पांच हजार महिलाओं ने मिलकर सुंदरकांड का पाठ किया। आयोजन में यूपी के विभिन्न जिलों व राज्यों की महिलाओं ने शिरकत की। इस अवसर पर सभी को सुंदरकांड पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर गायक पंकज मिश्रा के भजन राम आएंगे… से आयोजन की शुरुआत हुई। विद्योतमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वसंत…, जय मंगलमूर्ति… की प्रस्तुति ने सभी को आनंदित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand