बाराबंकी में रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं की पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें से 10 की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। 

Roadways bus collided with pickup of devotees in Barabanki more than 35 people injured

यूपी के बाराबंकी में रामनगर क्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। दोपहर करीब 1 बजे अवस्थी ढाबा के पास रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं की पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में करीब 35 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। ये लोग गोंडा स्थित दुखरन नाथ महादेव मंदिर में दर्शन-पूजा करके लौट रहे थे। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली। घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल सीएचसी, रामनगर पहुंचाया। वहां 10 लोगों की हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। घरवालों को सूचना दे दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand