रिद्वार। कोविड कर्फ्यू बढ़ाकर धर्मनगरी के व्यापारियों को सरकार ने फिर झटका देने का काम किया है। उनको आशा थी कि अब हालात ठीक हो गए हैं, इसलिए कोविड कर्फ्यू हट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे वे काफी निराश हैं।

ज्वालापुर नव दुर्गा व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि धींगरा ने कहा कि पिछली बार बढ़ाए गए कोरोना कर्फ्यू के बाद शहर के व्यापारी कोरोना संक्रमण की घटती दर के चलते सोमवार से अनलॉक करने की घोषणा होने की आस सरकार से लगाए हुए थे, लेकिन व्यापारियों को निराश होना पड़ा है। महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सेठी का कहना है कि कोविड कर्फ्यू के चलते डेढ़ माह से अधिक का समय गुजर गया है। दूसरे में संक्रमण की दर भी बहुत गिर गई है। ऐसे में बाजारों को सामान्य रूप से खोलकर व्यापारियों को राहत दी जाए। व्यापारी अंकित का कहना है कि सवा साल से व्यापार पूरी तरह ठप हुआ है, इसलिए सरकार को सामान्य रूप से बाजारों को खोलने की छूट देनी चाहिए थी। उन्हें उम्मीद भी थी कि सरकार अब कुछ छूट देगी, लेकिन सरकार ने फिर से 22 जून तक कोविड कर्फ्यू बढ़ाकर व्यापारियों के साथ नाइंसाफी की है, जबकि पांच दिनों के लिएु प्रतिष्ठान खोलने अनुमति मिलने चाहिए थी।

——-
राजस्व कोर्ट और मिठाई की खुल सकेंगी दुकानें
हरिद्वार। सरकार की ओर से 22 जून तक बढ़ाए गए कोविड कर्फ्यू में जिला और तहसील स्तर पर चलने वाली राजस्व कोर्ट खोलने की छूट प्रदान कर दी है। इससे प्रतिदिन एक कोर्ट में 20 वादों की सुनवाई हो सकेगी। पांच दिन मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। जहां शादी समारोह में पहले 20 लोग शामिल होते थे, उनकी संख्या बढ़ाकर अब 50 कर दी गई है, लेकिन आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी रहेगी। अंत्येष्टि में भी 20 की जगह 50 लोग शामिल हो सकेंगे।
सबके लिए खोली जाए चारधाम यात्रा
व्यापारी बोले, साप्ताहिक बंदी के साथ खुले बाजार

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि सरकार कोविड कर्फ्यू को लगातार बढ़ा रही है। सरकार को व्यापारियों को राहत देने के लिए चारधाम यात्रा खोलनी चाहिए। कहा कि साप्ताहिक बंदी के साथ बाजारों को सामान्य रूप से खोला जाए।
उत्तरी हरिद्वार में हुई बैठक में व्यापारी नेता सुनील सेठी ने कहा कि लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने से व्यापारी वर्ग में एक उम्मीद की किरण जगी है। आर्थिक रूप से टूट चुके व्यापारियों को राज्य सरकार की ओर से कोई राहत पैकेज अब तक नहीं दिया गया है। इससे व्यापारी अपने परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ हैं। अब व्यापारी परेशान हो चुका है, इसलिए राज्य सरकार को व्यापारी वर्ग को राहत देते हुए पर्यटन से जुड़े हरिद्वार में बाजारों को साप्ताहिक अवकाश छोड़कर बाकी के दिनों में सुचारु रूप से खोलने की अनुमति देनी चाहिए।
महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया ने कहा कि सरकार ने तीन जिलों के लोगों के लिए चार धाम यात्रा खोली है। यात्रा कोविड गाइडलाइन का पालन के साथ सभी के लिए सुचारुरूप से शुरू कराई जाए। कहा कि उत्तराखंड के व्यापारियों की आजीविका चार धाम यात्रा और पर्यटन पर निर्भर है। इस दौरान महामंत्री नाथीराम सैनी, खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, सोनू सुखीजा, भूदेव शर्मा, अमित, राजेश शर्मा, दीपक मेहता, संजू प्रजापति, मनीष धीमान, विनोद कुमार, राजेश कुमार, राजू कुशवाहा, दीपक मेहता, रवि प्रकाश, योगेश अरोड़ा, एसएन तिवारी आदि मौजूद रहे।
सप्ताह में पांच दिन दुकानें खोलने की मांग
हरिद्वार। ज्वालापुर नवदुर्गा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से सप्ताह में पांच दिन बाजार खोलने की मांग की है।
नवदुर्गा व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि धींगड़ा ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारी कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। अब कोरोना के मामले कम होने के बाद व्यापारियों को सप्ताह में पांच दिन दुकानें खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। बिजली, पानी के बिल और स्कूल फीस में छूट के साथ ही जीएसटी रिटर्न फाइल करने की समय सीमा बढ़ाने और पेनाल्टी समाप्त की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने व्यापारियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स मानते हुए उन्हें वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देते हुए सभी व्यापारियों को वैक्सीन लगाने की भी मांग की। संवाद
सभी के लिए खुले चारधाम यात्रा
हरिद्वार। देव गंगा व्यापार मंडल के महामंत्री पंकज माटा ने सरकार से नियमित रूप से बाजार खोलने की अनुमति व सभी के लिए चारधाम यात्रा खोलने की मांग की है। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने छह महीने के बिजली, पानी बिल व स्कूल फीस माफ करने की भी मांग की है। कहा कि कोविड नियमों का पालन कराते हुए सभी के लिए चारधाम यात्रा खोलकर व्यापारियों को राहत दी जाए। संवाद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand