आपदा के चलते रायपुर से थानो को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर पुल की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त होने से यहां यातायात पूरी तरह ठप है। मुख्य अभियंता सीएम पांडे ने बताया कि जिस तरीके से पुल के एप्रोच रोड को नुकसान पहुंचा

देहरादून रायपुर-थानो संपर्क मार्ग के पुल पर चार दिन बाद आवाजाही की संभावना है। दरअसल, शुक्रवार रात को हुई मूसलाधार बारिश के कारण आई आपदा से रायपुर-थानो संपर्क मार्ग पर बने पुल की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे इस मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है। एप्रोच रोड की मरम्मत के लिए चार पोकलैन मशीने लगाई गई हैं।

आपदा के चलते रायपुर से थानो को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर पुल की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त होने से यहां यातायात पूरी तरह ठप है। मुख्य अभियंता सीएम पांडे ने बताया कि जिस तरीके से पुल के एप्रोच रोड को नुकसान पहुंचा है। उसको बनाने में फिलहाल चार दिन का वक्त लगेगा। ऐसे में लोगों को पुल से गुजरने के लिए चार दिन का इंतजार करना होगा।

सीएम पांडे ने बताया कि मूसलाधार बारिश के चलते नदी में बहुत अधिक मलबा और पानी आने से नदी ने अपने स्वरूप को बदल दिया। जिसे तकनीकी भाषा में चैनल बदलना कहते हैं। उसकी वजह से एप्रोच रोड को नुकसान पहुंचा। पुल के नीचे पानी का अत्यधिक बहाव होने के बजाय एप्रोच रोड की तरफ से ज्यादा तेज बहाव हुआ। पानी में मलबा और बोल्डर होने की वजह से एप्रोच रोड का कटाव तेज हो गया। परिणाम स्वरूप एप्रोच रोड टूटकर नदी में समा गई। मुख्य अभियंता पांडे ने यह भी बताया कि पुल टूटने का सवाल ही नहीं है। क्योंकि नदी में जो भी जल बहाव का स्तर था वह मुख्य पुल से तीन मीटर नीचे था। पुल को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि नदी में कितना भी पानी आए वह पुल से कम से कम डेढ़ मीटर नीचे ही रहेगा।

आपदा से क्षतिग्रस्त 34 सड़कों की मरम्मत में लगेगा अभी वक्त

शुक्रवार रात को मूसलाधार बारिश के चलते जिले भर में हुई भारी तबाही के दो दिन बाद भी मालदेवता सरखेत समेत जिले की क्षतिग्रस्त 34 सड़कों की मरम्मत का काम पूरा नहीं हो पाया है। कई मार्गों से मलबा तक नहीं हटाए जाने से लोगों को तो आवाजाही में परेशानी हो ही रही है। साथ ही राहत एवं बचाव कार्य में भी दिक्कत हो रही है। आपदा के बाद कई गांव ऐसे हैं, जिनका मुख्य मार्गों से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता सीएम पांडे ने विभागीय इंजीनियरों संग क्षतिग्रस्त पुलों के साथ टूटी सड़कों का जायजा लिया। उन्होंने सड़कों की मरम्मत का अभियान और तेज करने के आदेश दिए हैं

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand