राम मंदिर के 191 फीट शिखर पर लगाया गया 22 फीट लंबा धर्म ध्वज विशेष 360 डिग्री घूमने वाले चैंबर पर स्थापित है, जो तेज हवा और मौसम के प्रभाव से सुरक्षित रहता है। इसे ओपीएफ कानपुर ने पैराशूट कपड़े से बनाया। कार्यक्रम में प्रदेश भर के 500 से अधिक कलाकारों ने विविध लोक और शास्त्रीय प्रस्तुतियां दीं।

राम मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर लहराते धर्म ध्वज की लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट है। इसे संभालने वाला ध्वजदंड 42 फीट ऊंचा है, जिसमें 10 फीट संरचना के भीतर और 32 फीट बाहर है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देवगिरी ने धर्म ध्वज की विशेषताएं बताते हुए कहा कि ध्वज पूरी तरह रघुवंशी परंपराओं के अनुरूप तैयार किया गया है। 

वाल्मीकि रामायण में वर्णित परंपराओं से प्रेरित ध्वज में तीन पवित्र प्रतीक शामिल हैं। सूर्य सत्य, प्रकाश और धर्म काशाश्वत प्रतीक है। ऊं अनादि-अनंत ब्रह्मांडीय ऊर्जा का और कोविदार वृक्ष विजय व समृद्धि का द्योतक है। भगवा रंग का ध्वज धर्म-संरक्षण, तपस्या और त्याग का प्रतिनिधित्व करता है। ध्वज 360 डिग्री घूमने वाले विशेष चैंबर पर स्थापित है। यह 60 किमी प्रति घंटे तक की हवा की गति को सहन कर सकता है।

ब्रज, अवध, बुंदेलखंड, पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों की लोक परंपराओं का दिखा संगम

रोड शो के दौरान संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक उत्सव में विभिन्न जिलों से आए 500 से अधिक लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। अलग-अलग मंच पर ब्रज, अवध, बुंदेलखंड, पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों की विविध लोक परंपराओं का संगम देखने को मिला।

मथुरा से मयूर लोक नृत्य, झांसी से राई लोक नृत्य, अयोध्या से फरुवाही, बधावा और करवाहा लोकनृत्य, लखनऊ से अवधी, सोनभद्र से करमा और बारहसिंहा, प्रयागराज से ढेढ़िया, आजमगढ़ से धोबिया व गोरखपुर से वनटांगिया लोकनृत्य के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। प्रत्येक नृत्य शैली में 15 लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand