अयोध्या। राम मंदिर परिसर में निर्मित सप्त मंडपम व परकोटा के मंदिरों में श्रीविग्रह की स्थापना गंगा दशहरा यानी पांच जून पर होगी। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। सीएम इससे पहले 23 मई को भी अयोध्या पहुंचेंगे और हनुमानगढ़ी परिसर में बने हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण करेंगे।