अयोध्या के राम मंदिर परिसर में एक भव्य गार्डेन का निर्माण किया जाएगा। जहां भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनियां गूंजेंगी। इसे पूरी तरह भक्ति और आस्था का स्थल बनाया जाएगा।
 

Ayodhya: A huge garden will be built in the Ram temple complex, where the sounds of bhajans and kirtans will c

राम मंदिर परिसर अब और भी भव्य और भक्तिमय रूप लेने जा रहा है। मंदिर प्रांगण में एक विशाल गार्डन का निर्माण किया जाएगा, जहां भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनियां गूंजेंगी। श्रद्धालु यहां सादगी भरे भजनों के बीच आध्यात्मिक शांति का अनुभव कर सकेंगे।

खास बात यह है कि इस गार्डन में कोई प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी। इसे पूरी तरह भक्ति और आस्था का स्थल बनाया जाएगा। इस बीच राम मंदिर भवन निर्माण समिति की बैठक में अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय को लेकर भी चर्चा हुई। यह संग्रहालय पूरी तरह हाईटेक और आधुनिक तकनीक से लैस होगा। संग्रहालय में ऐसी गैलरियां बनाई जाएंगी, जहां रामचरित मानस के विभिन्न प्रसंग जीवंत नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट की तकनीकी जिम्मेदारी आईआईटी, चेन्नई को दी गई है, जिससे श्रद्धालुओं को रामकथा का आधुनिक अनुभव मिलेगा।

वहीं, 25 नवंबर को राम मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। लगभग आठ से 10 हजार विशेष अतिथि इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। समारोह के लिए मंदिर परिसर और परकोटे को हाईटेक लीनियर एलईडी लाइटिंग से सजाया जाएगा। लाइटिंग में विशेष एथनोग्राफिक एलिमेंट जोड़े जाएंगे, जिससे राम मंदिर की आभा और भी दिव्य और भव्य दिखाई देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand