जय श्री राम के जयकारे के साथ सीएम ने कहा कि ट्रेन अयोध्या के लिए जा रही है, इसके संचालन से समूचे राज्य के राम भक्तों को लाभ मिलेगा।

अयोध्या धाम के लिए हरिद्वार से स्पेशल ट्रेन आस्था एक्सप्रेस को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। हरिद्वार से करीब 980 यात्री ट्रेन में अयोध्या के लिए रवाना हुए, जबकि अन्य विभिन्न स्टेशनों से मिलाकर कुल 1504 यात्री ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं। यह ट्रेन अब 30 की सुबह 10 बजे ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी। 30 व 31 जनवरी को अयोध्या में दर्शन करने के बाद 31 की शाम को पांच बजे रामभक्त हरिद्वार के लिए वापस चलेंगे। ट्रेन के रवाना होते ही श्रीराम के जयकारों से रेलवे स्टेशन गूंज उठा। सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आस्था एक्सप्रेस के रवाना होने से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, नवनिर्मित श्रीराम मंदिर विश्व में अध्यात्म का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा। राम मंदिर करोड़ों लोगों के संकल्प के शक्ति का केंद्र है।