अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित की जा रही राम जन्मभूमि निधि के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जीरो रोड स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में अवैध तरीके से कूृपन की छपाई होते पकड़ी गई। मामले में प्रिंटिंग प्रेस मालिक , कर्मचारी व एक अन्य पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
रिपोर्ट विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता की तहरीर पर दर्ज की गई है। उनका आरोप है कि एक मार्च की शाम कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि राम जन्म भूमि निधि के नाम पर अवैध कूपन छपवाए जा रहे हैं। कार्यकर्ता जीरो रोड स्थित कुशवाहा प्रिंटिंग प्रेस में पहुंचे तो वहां राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए संग्रह अभियान में प्रयोग किए जा रहे कूपन अवैध तरीके से छपते मिले।
पूछने पर मौके पर मिले कर्मचारी आजाद ने बताया कि सरायअकिल कौशाम्बी का रहने वाला संदीप केशरवानी यह कूपन छपवा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अवैध वसूली के लिए यह कार्य किया जा रहा था। मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बताया कि जांच की जा रही है।
पहले भी सामने आ चुका है मामला
राम जन्म भूमि निधि के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला शहर में पहले भी सामने आया है। कुछ दिनों पहले ही सिविल लाइंस स्थित एक दुकान पर बड़ी संख्या में कूपन का फोटोस्टेट कराने का मामला पकड़ा गया था। भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन मामला रिपोर्ट दर्ज करने तक ही सीमित रहा।