राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि ऐसा लगता है कि अयोध्या में त्रेतायुग उतर आया हो। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या दिव्य नजर आ रही है।

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश उत्साहित और आनंदित है। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या दिव्य नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है कि त्रेता युग उतर आया है। पूरी अयोध्या भक्तों से भर गई है। उन्होंने कहा कि पहले दिन इतने लोग उपस्थित हो गए हैं कि सभी को दर्शन नहीं हो पाएंगे। नगर में चार हजार भक्तों का समूह भी आया हुआ है। पूरा नगर राममय नजर आ रहा है। मंगलवार को अयोध्या में रामभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिससे कि लोगों को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand