अयोध्या। राम नगरी में 10 मार्च को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन ‘रन फॉर राम’ आयोजित होने जा रही है। इसमें 8,000 से 10,000 लोगों की भागीदारी की उम्मीद है। इस आयोजन का मकसद लोगो को श्रीराम के जीवन व उनकी शिक्षाओं से जोड़ना है। 21 किमी श्रेणी में, पहले स्थान के विजेता को 1.5 लाख, दूसरे स्थान के विजेता को 75,000 और तीसरे स्थान के विजेता को 50,000 की राशि प्रदान की जाएगी। 10 किमी श्रेणी में, विजेता के लिए पुरस्कार 51,000, उपविजेता के लिए 21,000 और तीसरे स्थान पर रहने वाले के लिए 11,000 है। इसमें शामिल होने के लिए www.runforram.com पर आवेदन किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद कुछ सामग्री मिलेंगी जो बदौड़ के लिए आवश्यक होती है। जैसे की रेस टी शर्ट, रेस बिब व रेस से समापन के बाद मेडल और जीतने वाले को उपयुक्त राशि प्रदान की जाएगी।