11 टिकट की एक शीट की कीमत 65 रुपये निर्धारित की गई है, जिसे हर कोई आसानी से खरीद सकता है।यह खास डाक टिकट केवल शीट के रूप में ही उपलब्ध हैं। 2000 डाक टिकट की संख्या डाकघर में मौजूद है।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के 22 जनवरी को उद्घाटन को लेकर देशभर में धार्मिक माहौल बना हुआ हैं। कपूरथला मुख्य डाकघर भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के रंग में रंग गया है। भारतीय डाक विभाग की ओर से नवनिर्मित श्रीराम मंदिर के शिलान्यास को समर्पित खास तौर पर श्रीराम जी की जीवनलीलाओं को प्रदर्शित करता एक डाक टिकट जारी किया गया है। कपूरथला मुख्य डाकघर के अधीक्षक (सुपरिंटेंडेंट) संजीव कुमार चुघ ने बताया कि भारतीय डाक विभाग की ओर से जारी श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर के लिए विशेष डाक टिकट जारी किया गया है, जोकि आम जनमानस के लिए माल रोड कपूरथला स्थित मुख्य डाकघर में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि 2000 डाक टिकट की संख्या डाकघर में मौजूद है। श्रीराम जी के जीवनकाल के विभिन्न समयकाल को आकर्षक ढंग से डाक टिकट का रूप देकर प्रदर्शित किया है। 11 टिकट की एक शीट की कीमत 65 रुपये निर्धारित की गई है, जिसे हर कोई आसानी से खरीद सकता है। उन्होंने बताया कि यह खास डाक टिकट केवल शीट के रूप में ही उपलब्ध हैं। उन्होंने रामभक्तों से अनुरोध किया कि वह श्रीराम मंदिर के ऐतिहासिक लम्हे को यादगार बनाने के डाक टिकट की शीट को खरीदकर रखें, क्योंकि ऐसे मौके बार-बार नहीं आते।