हरिद्वार। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने विभिन्न जगहों का नाम बदलकर अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए एक और कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जहां अच्छे लोगों की उपेक्षा होती है वहां आक्रांता जगह ले लेते हैं। वर्तमान में जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उनकी ही देन है कि आक्रांताओं को देश में प्रवेश का मौका मिला। जगद्गुरु ने कहा कि यह देश हाजी और गाजी का नहीं राम और कृष्ण का है। यहां सनातन था, है और हमेशा रहेगा।
जगद्गुरु ने सीएम धामी के लिए गए निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड में जो नामों का परिवर्तन किया गया है यह सकारात्मक राजनीति और राष्ट्रीय आवश्यकता के अनुरूप है। यह दुर्भाग्य का विषय है कि जिन आक्रांताओं ने हमारी सनातन संस्कृति को बदाक्रांत किया हमने उनका गुणानुवाद किया।
उन्होंने कहा कि जो हमारे ऋषि मनीषी थे उनकी हमने उपेक्षा की। जहां अच्छे लोगों की उपेक्षा होती है वहां का परिदृश्य तो बदलता ही है, इसके अलावा वह समस्याओं में घिर जाता है। राजनीति को अपनी जगह पर रखना होगा और राष्ट्रहित को लेकर सभी को आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि आज लोग डेमोग्राफी की बात कर रहे हैं। इसके बदलने में सबसे ज्यादा जिम्मेदार हिंदू समाज के लोग हैं।