लौंथरू गांव में आयोजित रामलीला का राजतिलक के साथ समापन हो गया। इस दौरान गांव में श्रीराम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान की शोभायात्रा निकाली गई। वहीं गांव के पुराने कलाकारों ने भगवान बाणेश्वर की नृत्य नाटिका की प्रस्त़ुति दी। लौंथरू गांव में 12 साल बाद रामलीला का मंचन किया गया। अंतिम दिन बाणेश्वर महादेव के मंदिर परिसर से भगवान श्रीराम, सीता लक्ष्मण व हनुमान की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान गांव के पुराने कलाकार गणेश कंसवाल व संजय कंसवाल द्वारा भगवान बाणेश्वर की नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष विष्णुपाल रावत ने ग्रामीणों को भगवान राम के आदर्श को अपने जीवन में उतारने की अपील की।