अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के नाम पर मथुरा में धन उगाही की जा रही है। यहां फर्जी रसीदें काटी जा रहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर और सावधान रहें।

तीर्थनगरी मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के नाम पर धन उगाही की कुछ फर्जी रसीदें वायरल हो रही हैं। इन रसीदों में श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा सेवा समिति-अयोध्या, प्रांत राजस्थान दर्ज है। ट्रस्ट ने इसे फर्जीवाड़ा करार दिया है। लोगों को इससे सावधान रहने के लिए कहा है।

विहिप नगर मंत्री महेशपाल का कहना है कि रसीद वायरल होने के बाद पता चला कि ट्रस्ट की ओर से कोई रसीद नहीं काटी जा रही है। जिन रामभक्तों को आस्था है, वह स्वयं आर्थिक या अन्य प्रकार का सहयोग ट्रस्ट के अयोध्या कार्यालय आकर दे रहे हैं। बाकी देश के किसी राज्य में किसी शहर में किसी भी व्यक्ति या संस्था को मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के नाम पर चंदा लेने का अधिकार नहीं है। अभी तक इसे लेकर कोई शिकायत नहीं की गई है। किसी ने समारोह के नाम पर अवैध धन उगाही करने के लिए यह रसीद छपवाई हैं। उन्होंने नगरवासियों से ऐसे किसी व्यक्ति से सावधान रहने को कहा है।

देवी चित्रलेखा को मिला निमंत्रण

श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में गोसेवा धाम हॉस्पिटल की संचालिका और प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी चित्रलेखा को निमंत्रण मिला है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से रजिस्टर्ड पत्र द्वारा निमंत्रण प्राप्त हुआ है। देवी चित्रलेखा ने समारोह में शामिल होने पर खुशी जाहिर की है। कहा कि 22 जनवरी को होने वाला राम मंदिर का भव्य समारोह प्रभु श्रीराम में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों का 500 वर्ष से ज्यादा का इंतजार था। इस दिन से एक नए युग की शुरुआत होगी।

कलश यात्रा 27 को

श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के तत्वावधान में 27 दिसबंर को नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। समिति के अनिल अग्रवाल, धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि पूजित अक्षत कलश के साथ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा ब्राह्मण सभा धर्मशाला से शुरू होगी। उन्होंने सभी नगरवासियों से यात्रा में शामिल होने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand