शोभा यात्रा में राम मंदिर की झांकियां भी होंगी और जगह-जगह व्यापारी शोभा यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके अलावा 22 जनवरी को 12 टूटी चौक पर फुल स्क्रीन लगाकर अयोध्या का पूरा आयोजन दिखाया जाएगा।

अयोध्या में जन्मभूमि पर बनाए जा रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में सदर बाजार की सभी मार्केट को 16 से 22 जनवरी तक रोशनी से जगमग किया जाएगा। वहीं 15 जनवरी की रात सभी मार्केट को सजाया जाएगा। यह सजावट 22 जनवरी तक रहेगी। इसके अलावा 16 जनवरी को बाजार में राम शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।सदर बाजार में 16 जनवरी को विशाल राम शोभा यात्रा 12 टूटी से चलकर विभिन्न मार्केट में होते हुए 12 टूटी चौक पर ही खत्म होगी। इस दौरान व्यापारी अपनी बाइक, स्कूटर व गाड़ियों के साथ शामिल होंगे। शोभा यात्रा में राम मंदिर की झांकियां भी होंगी और जगह-जगह व्यापारी शोभा यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके अलावा 22 जनवरी को 12 टूटी चौक पर फुल स्क्रीन लगाकर अयोध्या का पूरा आयोजन दिखाया जाएगा। इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।