श्री राम मंदिर अयोध्या में होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जहां सारे देश मे उत्सव सा माहौल है, वहीं भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में भी उत्साह चरम पर है।
अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व धार्मिक नगरी उज्जैन में इन दिनों विभिन्न तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इसके तहत न सिर्फ विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की आकर्षक सजावट की गई है। मंदिर में प्रतिदिन भजन-कीर्तन व नृत्य का आयोजन भी किया जा रहा है।