आज अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में मठ-मंदिरों और घरों को सजाया गया है। नगर निगम, नगरपालिका मुनि की रेती ढालवाला, नगर पंचायत तपोवन, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक, श्यामपुर, रायवाला आदि क्षेत्रों में हर घर, हर आंगन भगवान राम के स्वागत की तैयारियों में जुटा है। गली-मोहल्लों से लेकर बाजारों में जयश्री राम के जयकारों से पूरा माहौल राममयी हो रहा है। त्रिवेणी घाट सहित सार्वजनिक स्थल और चौराहों को भव्य रूप से सजाया गया है।